PM Employment Generation Programme 2023|Prime Minister Employment Generation Programme|PMEGP Application Form|Pradhan Mantri Employment Generation Programme In Hindi|Employment Generation Programme 2023|Pradhan Mantri Rojgar Srijan Yojna in Hindi | PMEGP 2023
केंद्र सरकार द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना 2023 लांच की गई है| इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं कि मदद करना है तथा इस योजना का बेरोजगार युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा| सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य रोजगार के अवसर पैदा करना है|
इस योजना से युवाओं को रोजगार का नया अवसर मिलेगा| पीएम रोजगार सृजन योजना 2023(PM Employment Generation Programme 2023)राज्य में नए रोजगार के अवसर पैदा करेगी| इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन(Online Application) की प्रक्रिया आप नीचे पढ़ सकते हैं|
भारत सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(Prime Minister Employment Generation Programme)के माध्यम द्वारा बेरोजगार युवाओं की मदद करने पर विशेष ध्यान दे रही है| इस योजना के तहत सरकार द्वारा आपको लोन पर सब्सिडी भी प्रदान करवाया जाएगा| इस योजना के तहत युवाओं को औद्योगिक कार्य करने के लिए 25 लाख रुपए तथा सेवा क्षेत्र के कार्यों को करने के लिए 10 लाख रुपए सब्सिडी पर प्रदान करवाएं जाएंगे| इसलिए सरकार द्वारा योजना आरंभ की गई है|
Prime Minister Employment Generation Programme Apply Online
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- आधिकारिक वेबसाइट बनाने के लिए यहां पर क्लिक करें|
- या फिर आप https://kviconline.gov.in/ पर भी जा सकते हैं|
- इसके बाद आपको PMEGP ePortal दिखाई देगा| जैसा कि ऊपर चित्र में दर्शाया गया है|
- PMEGP ePortal पर क्लिक करें|
- ePortal पर क्लिक करने के पश्चात Online Application Form For Individual पर क्लिक करें|
- उसके बाद आपके पास एक ऑनलाइन फॉर्म(Online Form) ओपन हो जाएगा|
- सीधा(Direct) ऑनलाइन फार्म खोलने के लिए आप यहां पर भी क्लिक कर सकते हैं|
- आपके पास इस प्रकार का एप्लीकेशन फार्म खुलेगा|
- इसमें अपनी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें तथा Save Applicant Data पर क्लिक करें|
PM Employment Generation Programme 2023 Qualification
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|
- स्वयं सेबी समूह(Voluntary Group) जिन्होंने किसी अन्य योजना के तहत लाभ ना लिया हो|
- वह PMEGP के तहत सहायता ले सकते हैं| इसमें बीपीएल(BPL) परिवार भी शामिल है|
- 5 लाख रुपए से अधिक की योजना का लाभ देने के लिए आवेदनकर्ता कम से कम आठवीं पास होना चाहिए|
- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के तहत सब्सिडी ले चुके व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे|
Sarkari Yojana 2023 | सरकारी योजना 2023
Popular Govt. Scheme | लोक-प्रिय सरकारी योजनाएं :-
प्रधानमंत्री आवास योजना | PM Awas Yojana
आयुष्मान भारत योजना | Ayushman Bharat Yojana
कौशल विकास योजना 2023 | Kaushal Vikas Yojana
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना | PM Garib Kalyan Yojana
PM Employment Generation Programme Important Documents
- आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो(Passport Size Photo) होनी चाहिए|
- आधार कार्ड(Aadhaar Card)
- अनापत्ति प्रमाण पत्र(No Objection Certificate)
- शिक्षा प्रमाण पत्र(Education Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र(Caste Certificate)
अन्य किसी सहायता तथा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/ पर जा सकते हैं| वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर भी क्लिक कर सकते हैं|
PM Employment Generation Programme 2023 FAQ?
-
How To Apply Prime Minister Employment Generation Programme?
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
आधिकारिक वेबसाइट के लिए आप https://kviconline.gov.in/ पर जा सकते हैं| -
PMEGP लोन के लिए कौन पात्र नहीं है?
योजना के तहत सहायता केवल पीएमईजीपी के तहत विशेष रूप से स्वीकृत नई व्यवहार्य परियोजनाओं के लिए उपलब्ध है। मौजूदा इकाइयां और इकाइयां जो पहले से ही किसी सरकारी सब्सिडी (पीएमआरवाई, आरईजीपी, पीएमईजीपी, सीएमईजीपी या भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना के तहत) का लाभ उठा चुकी हैं, पात्र नहीं हैं।
-
PM Employment Generation Programme Eligibility?
आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|
स्वयं सेबी समूह(Voluntary Group) जिन्होंने किसी अन्य योजना के तहत लाभ ना लिया हो|
वह PMEGP के तहत सहायता ले सकते हैं| इसमें बीपीएल(BPL) परिवार भी शामिल है|
5 लाख रुपए से अधिक की योजना का लाभ देने के लिए आवेदनकर्ता कम से कम आठवीं पास होना चाहिए|