खेतों में तार लगवाने हेतु मिलेगी ₹48000 सहायता राशि, तारबंदी योजना राजस्थान

तारबंदी योजना राजस्थान: खेतों में तार लगवाने हेतु मिलेगी ₹48000 सहायता राशि, राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा तारबंदी योजना (Tarbandi Yojana Rajasthan) शुरू की गई है| इस योजना के तहत खेतों में फसलों की सुरक्षा हेतु तार लगाने के लिए लघु एवं सीमांत किसानों को 48 हजार तक और अन्य किसान 40 हजार रुपए तक अनुदान दिया जाएगा|

राज्य सरकार द्वारा तारबंदी योजना (Rajasthan Tarbandi Yojana) के तहत तारबंदी करवाने की कुल लागत पर 50% की सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी| अधिकतम लघु एवं सीमांत किसानों को 48 हजार तक और अन्य किसान 40 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी|

तारबंदी योजना राजस्थान
तारबंदी योजना राजस्थान

इस तारबंदी योजना राजस्थान 2024 (Tarbandi Yojana Rajasthan 2024) में सरकार द्वारा सब्सिडी सिर्फ खेतों की तारबंदी करवाने हेतु ही प्रदान करवाई जाएगी| अन्य किसी भी प्रकार के कार्य के लिए यह सहायता राशि प्रदान नहीं करवाई जाएगी|

तारबंदी योजना राजस्थान विवरण | Tarbandi Yojana Rajasthan 2024 Description

  • इस योजना के तहत खेतों की तारबंदी करवाने हेतु सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी|
  • इसमें कुल लागत का 50% सब्सिडी राशि के रूप में प्रदान करवाया जाएगा|
  • अधिकतम लघु एवं सीमांत किसानों को 48 हजार तक और अन्य किसान 40 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी|
  • इसके तहत अधिकतम 400 मीटर की तारबंदी करवाने हेतु ही सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी|
  • इस योजना का लाभ छोटे तथा सीमांत वर्ग के किसानों को प्रदान करवाया जाएगा|

राजस्थान तारबंदी योजना की पात्रता 2024 | Rajasthan Tarbandi Yojana Eligibility 2024

  • आवेदनकर्ता के पास अपने नाम पर कम से कम 0.5 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए|
  • आवेदन करने वाला नागरिक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • सब्सिडी सिर्फ अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी पर ही प्रदान करवाई जाएगी|
  • आवेदक को सहायता राशि प्रदान करने हेतु अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा|
  • इस योजना के तहत 50% या फिर अधिकतम लघु एवं सीमांत किसानों को 48 हजार तक और अन्य किसान 40 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी|
तारबंदी योजना राजस्थान
तारबंदी योजना राजस्थान 2024

राजस्थान सरकारी योजना 2024 | Rajasthan Sarkari Yojana 2024

Rajasthan Popular Schemes 2024 | राजस्थान की लोक-प्रिय योजनाएं :-

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना | Rajasthan Scholarship Scheme

Rajasthan Unemployment Allowance | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता

राजस्थान न्यू राशन कार्ड लिस्ट | Rajasthan New Ration Card List

Rajshree Yojana Rajasthan | राजश्री योजना राजस्थान

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana | गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान

फ्री लैपटॉप योजना राजस्थान | Rajasthan Free Laptop Yojana

तारबंदी योजना राजस्थान 2024 जरूरी दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए|
  • राशन कार्ड|
  • जमीन की जमाबंदी भी होनी चाहिए|
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ|

राजस्थान तारबंदी योजना Pdf डाउनलोड | Tarbandi Form Pdf Download Online

  • फार्म डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें|
  • आप नजदीकी सुविधा या कृषि केंद्रों से भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं|
  • फार्म भरने के साथ इसके साथ जरूरी दस्तावेज लगाएं|
  • उसके बाद से नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होगा|

अन्य किसी भी जानकारी तथा सहायता के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ या फिर ई मित्र पोर्टल (eMitra Portal) https://emitra.rajasthan.gov.in/ पर जा सकते हैं|

कृपया ध्यान दें :- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पुरानी तथा नई सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं| हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम अपनी वेबसाइट Yojanainfo.in के माध्यम से आप तक सबसे पहले सरकारी योजनाओं की खबर पहुंचाएं|

Rajasthan Tarbandi Yojana Frequently Asked Questions Answers

राजस्थान तारबंदी योजना जरूरी दस्तावेज?

तारबंदी योजना राजस्थान

राशन कार्ड|
जमीन की जमाबंदी|
आधार कार्ड|
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ|

राजस्थान तारबंदी योजना की पात्रता?

तारबंदी योजना राजस्थान

आवेदनकर्ता के पास अपने नाम पर कम से कम 0.5 हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए|
आवेदन करने वाला नागरिक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए|
सब्सिडी सिर्फ अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी पर ही प्रदान करवाई जाएगी|
आवेदक को सहायता राशि प्रदान करने हेतु अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा|
इस योजना के तहत 50% या फिर अधिकतम लघु एवं सीमांत किसानों को 48 हजार तक और अन्य किसान 40 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान करवाई जाएगी|

Share

2 thoughts on “खेतों में तार लगवाने हेतु मिलेगी ₹48000 सहायता राशि, तारबंदी योजना राजस्थान”

  1. सर मैंने मार्च में थ्रेसर खरीदी थी उसके सब्सिडी मिल जाएगी क्या

    Reply

Leave a Comment