कुसुम योजना | सौर कृषि के लिए सरकार देगी 48000 करोड़ | Kusum Yojana

कुसुम योजना (Kusum Yojana) :-  जैसा की हम सभी जानते हैं की केंद्रीय सरकार द्वारा किसानों के लिए ऊर्जा सुरक्षा की घोषणा की गयी है | केंद्रीय सरकार ने किसानों के लिए कुसुम योजना शुरू की है | इसके तहत किसान अपनी बंजर भूमि पर सोर ऊर्जा यंत्र लगा सकते हैं तथा उससे उत्पन ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते हैं|

यदि किसान अपनी भूमि पर सोर ऊर्जा यंत्र लगाते हैं तो सरकार किसानों को कुल लागत का 60% हिस्सा सब्सिडी के रूप मे देगी मान लीजिए आपका यंत्र 1 लाख का लगता है तो सरकार उसमे से 60000 रुपए आपको सब्सिडी के रूप मे देगी | कुसुम योजना (Kusum Yojana) को शुरू करने का मुख्य कारण यही है की सोर ऊर्जा को बढ़ाबा मिल सके |

कुसुम योजना

कुसुम योजना

कुसुम योजना के फ़ायदे

स योजना के तहत सरकार किसानों की भूमि पर सोर ऊर्जा लगाने पर किसानों को सब्सिडी प्रदान करेगी

जिसका विवरण इस प्रकार से है :-

  • बैंक किसानों को बैंक ऋण के रूप में कुल व्यय का 30% हिस्सा प्रदान करेगी |
  • सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में यंत्र की कुल लागत का 60% हिस्सा प्रदान करेगी |
  • इस योजना से सोर ऊर्जा को अधिक बड़ावा मिलेगा |
  • किसानों को सोर ऊर्जा यंत्र को लगाने के लिए सिर्फ़ 10% राशि का अग्रिम भुगतान करना होगा |
  • केंद्रीय सरकार किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में सब्सिडी प्रदान करेगा|
  • इससे किसानों को किसी भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा |
  • इस योजना से बंजर भूमि का उपयोग होगा |
  • केंद्रीय बजट 2018-19 में 28,250 मेगावाट की कुल ऊर्जा क्षमता उत्पन्न करने के लिए सरकार 1,40,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी |

कुसुम योजना के अवयव

  • केंद्र सरकार किसानों को सौर कृषि पंप लगाने के लिए 17.5 लाख रूपये सब्सिडी देगा |
  • सरकार किसानों की बंजर भूमि पर 10,000 मेगावाट का सौर ऊर्जा यंत्र लगाएगा |
  • सरकार मौजूदा कृषि पंप को सोलारेट करेंगे, जिसमें 7250 मेगावाट की क्षमता होगी जिसका कुल खर्च 15,750 करोड़ रुपये होगा |
  • 8250 मेगावाट क्षमता वाले सरकारी ट्यूबवेलों का कुल खर्च 5000 करोड़ होगा |
  • यह योजना सौर कृषि पंपों के साथ मौजूदा डीजल पंप को बदलने में भी मदद करेगी।

अन्य किसी जानकारी तथा सहायता के लिए आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं|

Share

26 thoughts on “कुसुम योजना | सौर कृषि के लिए सरकार देगी 48000 करोड़ | Kusum Yojana

  1. vinod Kumar Gupta

    सर हम सोनभद्र के रहने वाले हैं मेरे को सोलर पंप लगवाना है ऑनलाइन अप्लाई कहां से करें मेरा चोपन बलाक है

    Reply
    1. admin Post author

      कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

      Reply
  2. Sudhir Gore

    क्या जैसेही पंजीकरण शुरु होगा हमे जानकारी मिलेगी

    Reply
    1. admin Post author

      जैसे ही ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण शुरू होता है। आपको ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करने की पूरी जानकारी दी जाएगी।

      Reply
  3. Vikash kumar

    Mere KO bhi lagwna h soler pump kab take suru hogi ye yojna me rajasthan churu dist sadulpur thisl se Khyali Gav se hu

    Reply
  4. रमेशचन्द्र पाटीदार

    मध्य प्रदेश में इस योजना में कैसे आवेदन कर सकते हैं

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *