Jio Unlimited Calling Plan : JIO यूजर्स के लिए सस्ता और बेस्ट रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डाटा – Full Info

यदि आप भी JIO यूजर्स है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है | JIO यूजर्स के लिए सस्ता और बेस्ट रिचार्ज प्लान (Jio Best Recharge Plan) लेकर आया है तथा अनलिमिटेड कॉलिंग (Jio Unlimited Calling Plan) के साथ मिलेगा डाटा | इस प्लान में आपको Jio Cinema, Jio Tv, Jio Cloud एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा | 

Jio Unlimited Calling Plan
Jio Unlimited Calling Plan

Reliance Jio के अनलिमिटेड प्लांस में एनुअल प्लान सबसे अधिक लोकप्रिय है इसमें वैलिडिटी का फायदा तो होता ही है साथ ही डाटा और अन्य बेनिफिट्स भी रेगुलर प्लान से ज्यादा मिलते हैं | हमारे इस कथन में हम आपको जिओ टेलीकॉम एनुअल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें ग्राहक को साल भर की वैधता के साथ कमाल के बेनिफिट्स प्राप्त होंगे | इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को सस्ते दामों में थोक के भाव में डाटा मिलेगा अथवा फ्री ऐप बेनिफिट्स भी इसमें शामिल होंगे | 

Jio Best Plan 2023 Highlights

Article NameJio Unlimited Calling Plan
Year2023
Recharge Amount2999
Official Websitejio.com
Jio Unlimited Calling Plan Highlights

JIO यूजर्स के लिए Jio Best Recharge Plan : Jio Unlimited Calling Plan

My Jio App के माध्यम से आप इस प्लान को एक्टिवेट करवा सकते हैं, जिसकी कीमत मात्र ₹2999 है | इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को अनेक प्रकार के लाभ मिलेंगे | अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा तथा जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा | और यह प्लान 365 दिनों के लिए वैद्य होगा |

ग्राहक को इस प्लान के अंतर्गत डेली डाटा प्रदान होगा और डेली बेसिस पर 2.5 GB हाई स्पीड इंटरनेट देगा | डेली बेसिस पर डाटा यानी कि पूरे साल में 912.5 GB डाटा मिलेगा  और इसके अतिरिक्त कंपनी 75GB  डाटा भी दे रही है और यदि आप s.m.s. का प्रयोग भी अधिक करते हैं तो इस जियो प्लान के आधार पर आप लगभग 100 s.m.s. मुक्त कर सकते हैं | यदि आपकी डेली डाटा की लिमिट खत्म हो जाती है तो उसके बाद भी 64 kbps रह जाती है |  इस प्लान की एक और खास बात यह है कि योग्य  ग्राहक को इसमें 5G डाटा भी अनलिमिटेड मिल रहा है|

इसके अतिरिक्त कंप्लीमेंट्री बेनिफिट्स जैसे:- Jio Cinema, Jio Tv, Jio Cloud एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है | जिसके माध्यम से प्लान की वैधता तक ऐप पर कई प्रकार के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं अथवा यदि कोई फिल्मों का शौकीन है तो जिओ सिनेमा की सब्सक्रिप्शन से फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं और प्लान में मिलने वाला जिओ क्लाउड आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज देते हैं| इस प्लान की और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं |

Jio Unlimited Calling Plan FAQ

Jio 365 Days Best Plan Recharge Amount?

Jio Unlimited Calling Plan

2999

Jio Official App Name?

Jio Unlimited Calling Plan

My Jio

Share

Leave a Comment