गुजरात बिजली बिल माफी स्कीम | Gujarat Electricity Bill Waiver Scheme

Gujarat Electricity Bill Waiver Scheme | गुजरात बिजली बिल माफी स्कीम | बिजली बिल माफी योजना गुजरात | Gujarat Bijli Bill Mafi Yojana

गुजरात सरकार द्वारा ग्रामीण उपभोक्ताओं को आराम देने के लिए उनकी बिजली बिल की बकाया राशि को माफ करने का फैसला लिया गया है| गुजरात बिजली बिल माफी स्कीम(Gujarat Electricity Bill Waiver Scheme) के तहत गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक मात्र 500 रुपए देकर अपना बिजली कनेक्शन दोबारा से चालू करवा सकते हैं|

इस योजना का लाभ केवल गुजरात के नागरिक की ले सकते हैं| अन्य किसी भी राज्य के निवासी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं| गुजरात बिजली बिल माफी योजना (Gujarat Electricity Bill Waiver Scheme) के तहत ग्रामीण इलाकों के लगभग 6 लाख गरीब लोगों को लाभ मिलेगा|

गुजरात बिजली बिल माफी स्कीम
गुजरात बिजली बिल माफी योजना

जिन लोगों के कनेक्शन समय पर बिजली बिल का भुगतान ना करने या फिर बिजली चोरी करने पर काट दिए गए थे| वह सभी लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं| गुजरात सरकार द्वारा यह योजना फरवरी 2019 के अंत तक लागू रहेगी|

गुजरात बिजली बिल माफी स्कीम के लाभ

  • इस योजना द्वारा गरीब लोगों को बहुत लाभ मिलेगा|
  • जो लोग पैसों की कमी की वजह से बिल का भुगतान समय नहीं कर पाए हैं
  • तथा उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है|
  • वह लोग अब गुजरात बिजली बिल माफी स्कीम के तहत फिर से बिजली का कनेक्शन लगवा सकते हैं|
  • बिजली बिल की राशि चाहे जितनी भी हो मात्र 501 रुपए देने पर आपका बिजली का कनेक्शन लगा दिया जाएगा|
  • इसमें कोई भी बकाया बिल राशि की सीमा नहीं है|
  • बिल की बकाया कितनी भी राशि हो मात्र 501 रुपए देने पर पर वह माफ कर दी जाएगी|

Gujarat Electricity Bill Waiver Scheme

  • आंकड़ों के अनुसार गुजरात राज्य के ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं का बिल लगभग 625 करोड़ रुपए बकाया है|
  • यह सारा बिल गुजरात सरकार द्वारा माफ कर दिया जाएगा|
  • उसके लिए उपभोक्ता को मात्र 500 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा|
  • यह गुजरात बिजली बिल माफी योजना (Gujarat Electricity Bill Waiver Yojana) फरवरी 2019 के अंत तक लागू रहेगी|

अन्य किसी भी जानकारी तथा सहायता के लिए आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स(Comment Box) में कॉमेंट कर सकते हैं|

Share

1 thought on “गुजरात बिजली बिल माफी स्कीम | Gujarat Electricity Bill Waiver Scheme”

Leave a Comment