गोवा कोकनट सब्सिडी योजना | Goa Coconut Subsidy Yojana | कोकनट सब्सिडी योजना| Coconut Subsidy Yojana Goa | गोवा कोकनट सब्सिडी योजना 2023
गोवा सरकार द्वारा कोकनट सब्सिडी योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति अपने एल पी जी (LPG) कार्ड द्वारा प्रत्येक महीने में 30 नारियल ले सकता है । कोकोनट सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य गोवा के नागरिकों को नारियल सस्ते मूल्यों पर प्रदान करवाना है। नारियल की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए योजना शुरू की गई है । जैसा की आप सबको पता है छोटे आकार के नारियल 30 रुपए प्रति नारियल और बड़े आकार के नारियल 50 रुपए नारियल इनकी मौजूदा कीमतें हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए गोवा सरकार द्वारा नारियल सस्ते मूल्य में कोकनट सब्सिडी पर प्रदान कराए जाएंगे।
इसके तहत 1 फरवरी 2018 से सभी जी एस एच सी एल(GSHCL) आउटलेट्स पर सब्सिडी वाले नारियल उपलब्ध रहेंगे । इस योजना की पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।
गोवा कोकनट सब्सिडी योजना का विवरण
- नारियल की बढ़ती मांग और नारियल की कीमतों में वृद्धि होने के कारण सब्सिडी योजना शुरू कर रही है ।
- गोवा कोकोनट सब्सिडी योजना 1 फरवरी 2018 को शुरू की गई है ।
- इस योजना का रिकॉर्ड रखने के लिए एल पी जी (LPG) कार्ड के पीछे राशन कार्ड का स्टीकर लगाया जाएगा ।
- गोवा सरकार यह योजना को दो माह तक चलाएगी।
- एक व्यक्ति को पूरे माह में 30 नारियल तक की ही सब्सिडी मिल सकती है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को सस्ती दरों पर नारियल प्रदान करवाना है।
Goa Coconut Subsidy Yojana Benifits | गोवा कोकनट सब्सिडी योजना के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत सरकार लोगों को छोटा नारियल मात्र 15 रुपए में प्रदान करेगी ।
- मध्यम आकार का नारियल मात्र 18 रुपए में प्रदान करेगी ।
- सरकार द्वारा बड़े आकार के नारियल मात्र 20 रुपए में सब्सिडी पर दिए जाएंगे ।
- एक व्यक्ति को एक समय में 15 नट्स भी प्रदान करवाए जाएंगे ।
इस योजना या अन्य किसी भी योजनाओं से जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट कर सकते हैं ।
Goa Coconut Subsidy Yojana 2023 FAQ
Benefits Of Goa Coconut Subsidy Yojana?
गोवा कोकनट सब्सिडी योजना के अंतर्गत सरकार लोगों को छोटा नारियल मात्र 15 रुपए में प्रदान करेगी ।
मध्यम आकार का नारियल मात्र 18 रुपए में प्रदान करेगी ।
सरकार द्वारा बड़े आकार के नारियल मात्र 20 रुपए में सब्सिडी पर दिए जाएंगे ।
एक व्यक्ति को एक समय में 15 नट्स भी प्रदान करवाए जाएंगे ।
Manohar Pareker ne bahut hi badiya scheme launch ki hai.
please tell me something about “Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivini Yojana” implemented by Maharastra Goverment
Dear Vandana
To know more about Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana. Click here.
Ye coconut kaha milte he