बिहार जल जीवन हरियाली योजना: Jal Jeevan Hariyali Mission 2024 – Full Info

बिहार जल जीवन हरियाली योजना: Jal Jeevan Hariyali Mission 2024, जैसा कि आप सभी जानते हैं जल हमारे जीवन का एक मुख्य स्त्रोत है| बिना जल के कोई अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता| इसीलिए कहा जाता है जल ही जीवन है| जल एक ऐसा स्त्रोत है जिसके माध्यम से लोग अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं चाहे अमीर हो या गरीब, छोटा हो या बड़ा हर किसी को जल की आवश्यकता होती है| जल व्यक्ति के जीवन का एक आधार है इस आधार के बिना व्यक्ति अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता|

परंतु आज के इस युग में लोग जल की बर्बादी कर रहे हैं तथा पानी को दूषित कर रहे हैं| दूषित पानी व्यक्ति की सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है| व्यक्ति पानी को असीमित मात्रा में प्रयोग कर रहा है आने वाले समय में व्यक्ति की पानी के द्वारा इस दुरुपयोग के चलते लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है|

उसी प्रकार पेड़ भी व्यक्ति के जीवन के लिए बहुत ही जरूरी स्त्रोत है पेड़ों के द्वारा हमें शुद्ध वायु का सेवन होता है परंतु लोग इसे तीव्रता से काट रहे हैं तथा वहां पर अपने घरों और फैक्ट्रियों का निर्माण कर रहे हैं इन स्रोतों को बचाने के लिए सरकार ने एक अभियान को शुरू किया है पर्यावरण में सुधार लाने के लिए और जल के संरक्षण के लिए बिहार सरकार द्वारा एक योजना का निर्माण किया गया है उस योजना का नाम बिहार जल जीवन हरियाली (Jal Jeevan Hariyali Yojana) है|

बिहार जल जीवन हरियाली योजना
बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2024

जल के संरक्षण के लिए और पर्यावरण में सुधार लाने के लिए बिहार सरकार ने बिहार जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jeevan Hariyali Yojana) का निर्माण किया है| इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पश्चिम चंपारण के चंपापुर गांव से हुई थी| इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा जल संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया गया है|

Table of Contents

Jal Jeevan Hariyali Yojana

Jal Jeevan Hariyali Yojana के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 3 सालों में लगभग 24 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है तथा कई करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा| इस जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत पानी के विभिन्न स्त्रोतों का निर्माण किया जाएगा पानी के विभिन्न स्रोत जैसे तालाब, पोखर, कुएं, बावड़ी आदि का निर्माण इस योजना के तहत किया जाएगा तथा पानी के स्तर को बढ़ाने के लिए पुराने पोखर, तालाब, को और बावड़ी की पूरी मरम्मत की जाएगी|

जल जीवन हरियाली योजना को शुरू करने के पीछे बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा यह व्यंग्य बताया गया था कि भूमि का जल स्तर बहुत से जिलों में बहुत अधिक कम स्तर पर चला गया है और राज्य के कम से कम 280 विभाग के छोटे विभाग से द्रवित है तो जल के स्तर को बढ़ाने तथा सूखे से प्रभावित प्रखंडों को संतुलन में लाने के लिए यह पर्यावरण को संतुलन में  समय पर नहीं लाया गया तो आने वाले समय में लोगों को भयंकर समस्या का सामना करना पड़ सकता है| इस समस्या के समाधान के लिए बिहार जल जीवन हरियाली योजना (Bihar Jal Jeevan Hariyali Mission) का निर्माण किया गया है|

इस लेख में हम आपको जल जीवन हरियाली अभियान की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण सूचनाओं से अवगत कराएंगे। JAL JEEVAN HARIYALI ABHIYAN APPLY ONLINE और इस योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ें।

बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2024 | Jal Jeevan Hariyali Yojana 2024

जलवायु परिवर्तन से पैदा हुए पारिस्थितिकीय चुनौतियों से निपटने तथा जल प्रदूषण को मुक्त रखने, इसके स्तर को संतुलित बनाये रखने के लिये, हरियाली को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों और विशेषज्ञों के समन्वय से जल जीवन हरियाली अभियान का क्रियान्वयन मिशन मोड़ में किया जा रहा है। 2022 तक तीन साल में इस योजना पर 24 हजार 524 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इसी क्रम में इस योजना के अंतर्गत कृषि क्षेत्र को भूमिगत जल मिल सके और भूमि का जलस्तर बढ़ सके इसके लिए बिहार सरकार ने बिहार जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की है। इस योजना में किसानों को तालाब पोखर आदि बनाने के लिए सब्सिडी दी जायेगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको इस योजना के लिए आवेदन करना है।

पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए बिहार की सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली का निर्माण किया गया है| यह योजना 2019 में शुरू की गई थी तथा कम से कम 2 सालों में करोड़ों पौधों का रोपण किया गया था और वर्ष 2022 में 43 लाख के करीब पौधे लगाए जाएंगे| इस योजना के अंतर्गत  तालाब के निर्माण के लिए, खेती की सिंचाई,तालाब, पोखर आदि के लिए किसानों को सरकार द्वारा ₹75500 की सब्सिडी दी जाएगी|

जलवायु में हो रहे परिवर्तन और उन परिवर्तन से आ रही दूषित  चुनौतियां तथा प्रदूषित जल को होने से रोकने के लिए इस योजना का निर्माण किया गया है| यही योजना बिहार के लोगों के लिए है तथा बिहार के लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया आपको हमारे इस लेख में दी जाएगी कृपया उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें-

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम | Bihar Kushal Yuva Programme

Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana 2024 Highlights

आर्टिकल का नामबिहार जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jeevan Hariyali Mission)
योजना का नामजल जीवन हरियाली योजना
अभियान की शुरुआत26/10/2019
अभियान किसके द्वारा शुरू किया गयामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
योजना के अंतर्गत खर्च होने वाली कुल राशि24 हजार 524 करोड़
योजना का उद्देश्यस्वच्छ व संतुलित पर्यावरण 
सब्सिडी राशि75,500/- रूपये तक
ऑफिसियल वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in
https://www.jaljeevanhariyali.bih.nic.in/
Bihar Jal Jeevan Hariyali Mission 2024 Highlights

बिहार जल जीवन हरियाली योजना में संचयन किस तरह होगा

  • जल जीवन हरियाली अभियान योजना में 1 एकड़ खेत को इस योजना में प्राथमिकता दी गई है|
  • इस योजना के अंतर्गत कृषि विभाग में जल संचयन के 5 ढांचे चिन्हित है| जैसे कि सूखे स्त्रोतों पर नदी का पानी पहुंचाना, पौधों को लगाना, वर्षा के पानी  को हार्वेस्ट करना,आहर-पाइन की उड़ाही और तालाबों में जल संचयन करना|
  • इस योजना के अंतर्गत 5 चिन्हित ढांचो में से किसी एक ढांचे पर किसानों द्वारा अपनी इच्छा के अनुसार काम करवाया जा सकता है|

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना

बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2024 द्वारा किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी राशि की जानकारी

जल जीवन हरियाली योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित की गई है इस योजना के तहत सभी किसानों को लाभ दिया जाएगा इस योजना के तहत किसानों को भूमि की सिंचाई के लिए कुएं, तालाब, पोखर आदि के निर्माण के लिए ₹75500 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी|बहुत से किसान इस योजना मैं अपना आवेदन दे चुके हैं तथा बहुत से किसान इस योजना में आवेदन कर रहे हैं तथा इस योजना का लाभ उठा रहे हैं| यह योजना बिहार के किसान लोगों के लिए वरदान का काम कर रही है|

किसान लोग इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने खेतों में सिंचाई करके तथा को का निर्माण आदि कर सकते हैं तथा अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं| इस योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी 1 एकड़ खेत में सिंचाई करने पर मिलेगी इसके लिए राज्य सरकार द्वारा किसान पात्रता को दो वर्गों में बांटा गया है।

  • व्यक्तिगत श्रेणी
  • सामूहिक श्रेणी
  • व्यक्तिगत श्रेणी – व्यक्तिगत श्रेणी वह श्रेणी है जिसमें किसान व्यक्तिगत रूप से कम से कम 1 एकड़ भूमि पर सिंचाई करना चाहता है तथा इस योजना के लिए अकेले ही आवेदन करना चाहता  हो|
  • सामूहिक श्रेणी – सामूहिक श्रेणी में वह किसान आते हैं जो सामूहिक रूप से खेती करना चाहते हो| इस श्रेणी में एक से ज्यादा किसान समूह बनाकर 1 एकड़ या एक इकाई में सिंचाई करने के लिए आवेदन करते हैं तथा कम जोत भूमि के किसान इस श्रेणी में शामिल होते हैं| इन श्रेणी के किसानों को वास्तविक लागत के अनुसार सब्सिडी दी जाती है|

बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2024 के लिए पात्रता | Bihar Jal Jeevan Mission Eligibility

अब आपको बताया जाएगा कि जल जीवन हरियाली योजना के लिए क्या पात्रता है? इसमें कौन आवेदन कर सकते हैं?इन पात्रता ओं के आधार पर आप जल जीवन हरियाली योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें-

  • इस योजना के माध्यम से किसानों को  कम से कम 1 एकड़ खेत में सिंचाई करने के लिए सब्सिडी मिलेगी| तथा 1 एकड़ से कम पर सामूहिक श्रेणी के किसानों द्वारा आवेदन किया जा सकता है|
  • इसके अंतर्गत किसानों को दो श्रेणियों में बांटा गया है।
  • व्यक्तिगत श्रेणी 
  • सामूहिक श्रेणी
  • सामूहिक  श्रेणी में वह किसान आते हैं जो एक एकड़ से कम कृषि भूमि वाले किसान सामूहिक आवेदन कर सकते हैं । सामूहिक रूप से खेती करना चाहते हो| इस श्रेणी में एक से ज्यादा किसान समूह बनाकर 1एकड़ या एक इकाई में सिंचाई करने के लिए आवेदन करते हैं तथा कम जोत भूमि के किसान इस श्रेणी में शामिल होते हैं|
  • इस योजना के अंतर्गत यदि सामूहिक श्रेणी के किसानों को 5 हेक्टेयर से अधिक रकबे में एक साथ लेना चाहते हैं वास्तविक लागत के अनुसार सब्सिडी दी जाती है|
  • व्यक्तिगत श्रेणी वह श्रेणी है जिसमें किसान व्यक्तिगत रूप से कम से कम 1 एकड़ भूमि पर सिंचाई करना चाहता है तथा इस योजना के लिए अकेले ही आवेदन करना चाहता  हो| व्यक्तिगत श्रेणी में आवेदन के लिए एक एकड़ भूमि होनी आवश्यक है।
  • इस योजना में जीविका समूह औऱ एफ.पी.ओ वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट | Bihar Ration Card List

बिहार जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों की सूची

जल जीवन हरियाली मिशन के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य किए गए हैं तथा किए जाएंगे हमारे इस लेख में नीचे किए गए कार्यों की सूची जारी की गई है कृपया से ध्यानपूर्वक पढ़ें-

  • इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया गया है|
  • योजना के तहत जल जीवन हरियाली जागरूक अभियान चलाया गया है|
  • इस योजना के अंतर्गत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त करना है।
  • Jal Jeevan Hariyali Yojana के माध्यम से टिपकन सिंचाई वैकल्पिक फसलों, जैविक खेती तथा अन्य तकनीकों का उपयोग किया गया है|
  • इसके माध्यम से जिन नदियों में पानी अधिक है अर्थात उन नदियों का पानी कम पानी वाली स्त्रोतों तक पहुंचाने से है|
  • इस योजना का मुख्य कार्य सभी कुंओं  की मार्किंग करना  तथा उनकी मरम्मत जीर्णोद्धार करना है।
  • सिंचाई के साधनों जैसे पुराने तालाब, पोखर, आहरों का जीर्णोद्धार करना।
  • वर्षा के समय भवनों में जल संचयन संरचना बनवाना|
  • Jal Jeevan Hariyali Yojana के माध्यम से पुराने जल के स्रोत जैसे तालाब, पोखर,  कुआं आदि की मरम्मत  करना है|
  • इसके अंतर्गत जल संचयन के लिए नदी नालों पर चेक डैम लगाना और बाकी जल संचयन चरण चुनाव का निर्माण करने से है|
  • इस योजना के अंतर्गत ठोस वृक्षारोपण तथा पौधशाला बनाई गई है|
  • योजना के माध्यम से  तालाब, पोखर, नलकूपों के किनारे सोख्ता या जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करना है।
  • नए जल स्रोतों का निर्माण तथा जिन नदियों में पानी अधिक है उनका पानी कम जल वाले क्षेत्रों तक पहुंचाना।

वृद्धजन पेंशन योजना बिहार

बिहार जल जीवन हरियाली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें|
  • इसके बाद Dashboard पर योजनाओं की सूची में जल जीवन हरियाली अभियान पर जाएं|
  • उसके बाद आवेदन करें पर क्लिक करें|
  • इसके बाद जनरल यूजर (General User) पर क्लिक करें|
  • अतः फिर किसान का समूह यह स्वयं किसान पर टिक लगाएं|
  • इसके बाद अपनी किसान पंजीकरण संख्या पर क्लिक करें|
  • उसके बाद आपके पास बिहार जल जीवन हरियाली योजना का आवेदन फार्म ओपन हो जाएगा|
  • आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी ध्यान पूर्वक भरें|
  • इसके बाद Get Otp पर क्लिक करें|
  • फिर आपके पास मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा|
  • ओटीपी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें|

बिहार जल जीवन योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा|
  • आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें|
बिहार जल जीवन हरियाली योजना
बिहार जल जीवन हरियाली योजना
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे आवेदन की स्थिति/ आवेदन प्रिंट सेक्शन में जाएं|
  • इसके बाद जल जीवन हरियाली (खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन) प्रिंट पर क्लिक करें|
  • डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें|
बिहार जल जीवन हरियाली योजना
बिहार जल जीवन हरियाली योजना
  • इसके बाद आपको अपनी पंजीकरण संख्या भरनी होगी|
  • उसके बाद आपको किसान का समूह या स्वयं किसान में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा|
  • अतः फिर Search बटन पर क्लिक करें|

Jal Jeevan Hariyali Mission 2024 FAQ

  1. बिहार जल जीवन हरियाली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

    बिहार जल जीवन हरियाली योजना

    आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|

  2. बिहार जल जीवन योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

    बिहार जल जीवन हरियाली योजना

    आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा| आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आप आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं|

  3. जल जीवन हरियाली योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?

    बिहार जल जीवन हरियाली योजना

    हरियाली अभियान के तहत आवेदन करने पर 75,500/- रूपये तक की सब्सिडी मिलती है। इसका लाभ किसानों को दिया जाता हैं।

Share

Leave a Comment