एलपीजी सब्सिडी और नॉन सब्सिडी | गैस सिलेंडर की नई कीमतें 2018

पिछले कुछ महीनों में सब्सिडी और नॉन सब्सिडी सिलेंडरों की कीमतों में लगातार वृद्धि होने के कारण इंधन खुदरा विक्रेताओं ने अब एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों मैं कमी कर दी है| जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ महीनों से गैस सिलेंडरों की दरों में काफी वृद्धि हुई है| मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में एलपीजी गैस सिलेंडरों की नई कीमतें 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए नई कीमतें लागू की गई हैं| जो कि माह दिसंबर 2018 के महीने से लागू हुई हैं|

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा 1 वर्ष में प्रत्येक घर के पहले 12 गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी प्रदान कराई जाती है तथा सब्सिडी और नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की नई कीमतें हर माह की 1 तारीख से लागू की जाती हैं| पिछले 6 माह में एलपीजी सब्सिडी तथा नॉन सब्सिडी बाले सिलेंडरों की कीमतों में लगातार वृद्धि होने के कारण सरकार द्वारा सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत लगभग 6.50 रुपए प्रति सिलेंडर कम की गई है तथा नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत लगभग 133 रुपए कम की गई है|

एलपीजी सब्सिडी और नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडरों की नई कीमतें (LPG Latest Price List)

शहर

सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमतें

नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडरों की नई कीमतें

मुंबई 498.57 780.50
चेन्नई 488.65 826.50
कोलकाता 504.12 837.00
दिल्ली 500.90 809.50

अंतरराष्ट्रीय एलपीजी बाजार में बढ़ती हुई कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान कराई जाती है| जिससे कि देश के लोगों पर आर्थिक दबाव ना पड़े| ग्राहकों के बैंक खाते में आने वाली सब्सिडी राशि दिसंबर 2018 में 308.6 रुपए प्रति सिलेंडर रुपए हो गई है जो की पिछले माह में 433.66 रुपए प्रति सिलेंडर थी|

एलपीजी सब्सिडी और नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडरों की पुरानी कीमतें

अन्य किसी जानकारी तथा सहायता के लिए आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर सकते हैं|

Share

Leave a Comment